विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. सारबहरा बाइपास सड़क के किनारे आज सुबह खून से लथपथ युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। युवक की पहचान खोडरी निवासी सुनील तीवारी के रूप में की गयी है, सुनील चोलामंडलम फाइनेंस कम्पनी में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्य करता था. आम दिनों की तरह सुनील कल भी रात करीब 9 बजे अपना काम ख़त्म करके ऑफिस से घर के लिए निकला था. लेकिन वो घर नहीं पंहुचा जिसके बाद परिजनों के साथ सहकर्मियों ने उसे रात भर खोजा, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. आज सुबह सारबहरा बाइपास के किनारे उसकी लाश मिली. सुनील के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं ,इसके चलते खून बहुत ज्यादा बहा है. मौके से शराब की बोतल और सुनील का मोबाइल भी बरामद किया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने सुनील को प्लान कर सुनसान जगह पर बुलाकर शराब पिलाई फिर इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. सुनील की हत्या से उसके परिवार में मातम पसर गया है. उसकी हाल में ही शादी हुई थी.