शिवा यादव, दोरनापाल. वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युवक ने अपनी बेवफा प्रेमिका से प्यार का इजहार करने के लिए एक ऐसे तरीके को अपनाया. जिसें देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. आज के आधुनिक युग में वैलेंटाइन डे पर जहां एक ओर प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करने के लिए फोन,एसएमएस, फेसबुक और व्हाट्सएप सहित अन्य साधनों का सहारा ले रहे है, वहीं नक्सलगढ़ में एक प्रेमी युवक ऐसा भी है. जिसने अपने प्यार के इजहार करने के लिए खत का सहारा लिया है. इस प्रेमी युवक ने एक खत लिखकर बताया है कि वह अपनी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करता है, हालांकि इस प्रेमी ने इस पत्र में अपनी प्रेमिका को बेवफा भी कहा है, लेकिन उसके बाद भी वह उस लड़की को चाहता है और उससे मिलाने के लिए प्रे​मी युवक ने जमाने से गुहार लगाई है.

मामला दोरनापाल का है जहां एक शिवा नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका के नाम पर तीन खत लिखा. जिसमें उसने एक लड़की के साथ प्यार का इजहार करते हुए, उस लड़की के द्वारा धोखा देने का आरोप भी लगाया है. इस खत में युवक ने लड़की को बेवफा तक कह दिया है. उसके बाद भी प्रेमी युवक ने लोगों से उसी बेवफा लड़की से ही मिलाने की गुहार लगाई है. प्रेमी युवक इस खत में यह तक लिख दिया है कि आप यदि अच्छे इंसान है तो मुझे उस लड़की से मिला दें और नहीं तो आप बुरे इंसान हैं.

शिवा के इस खत को देखने लोगों का हुजूम जमा हो गया है, ये लोग खत पढ़ने के बाद चलते बने. किसी ने शिवा की बातों को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन यह जरूर है कि इस अनोखे प्यार के इजहार करने के तरीके की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.

आईये बताते है कि शिवा के इन तीनों खत में क्या लिखा है…

1. मेरा नाम शिवा है और मैं एक लड़की से मोहब्बत करता हूं. जिसका नाम’…… है. यहां इस दीवार में लिखने का मतलब जानना चाहते हो तो नीचे रखे लेटर को पढ़ो और उस लेटर को पढ़कर वहीं पर रख दीजिए.

2.मैंने सुना है कि मुझसे प्यार करने से पहले किसी……. नाम के लड़के से प्यार करती थी. उसको धोखा देने के बाद वह मुझसे प्यार करने का नाटक कर रही है, किंतु मैंने तो उससे सच्चा प्यार किया है . इसलिए मैं यह बातें सारी दुनिया को बताना चाहता हूं.
शिवा और…..को मिलाना है.

3. कि आज मेरी जिंदगी के साथ ऐसा हो रहा है. आगे किसी दूसरे के साथ ना हो इसलिए मैं यह खबर करना चाहता हूं. हम प्यार करने वालों को कौन-कौन मिलाना चाहता है. आप अगर अच्छे इंसान हैं और आप लोगों के पास दया है. तो हम दोनों को मिलाओ.आप लोग मिलना नहीं चाहेंगे तो इस दुनिया के सबसे बुरे इंसान होंगे. ये खबर मैं सारी दुनिया को बताऊंगा.नाम है कि शिवा
अगर मेरे पता जानना चाहते हो तो उस लड़की से पूछो जिससे मैं प्यार जिसे मैं प्यार करता हूं.
नाम है……….