लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी. ईंट भट्टे का अवैध कारोबार पर नायब तहसीलदार ने पूरी टीम के साथ छापेमार कार्रवाई की है.  और  सवा लाख की अवैध ईंट जब्त की है. ईंट भट्टे संचालकों में हडकंप मचा हुआ है.

दरअसल पूरा मामला ग्राम कामता का बताया जा रहा है. जहां डौंडी ब्लाक ईंट भट्टे का निर्माण कार्य किया जा रहा था. प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रहा था. ईंट भट्टे में जंगल से ग्रामीणों द्वारा चोरी की गई लकड़ी को खपा रहे थे. जिसके बाद छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 1 लाख 25 ईंट जब्त की है. अवैध बिजली कनेक्शन, एक मोटर, बिजली तार भी जब्त किया गया है.  संचालकों के खिलाफ भू-राजस्व सहिता की धारा 247 लगाते हुए मामला दर्ज किया है.

तहसीलदार का कहना है कि राज्य सरकार को रॉयल्टी के रूप में लाखों का नुकसान पहुंचा रहे थे. ईंट भट्टे का अवैध संचालन किया जा रहा था. और पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों का ईंट जब्त किया है. वहीं अवैध तरीके से ही बिजली का कनेक्शन लेकर काम किया जा रहा था.

आपकों बता दें कि ईंट भट‌्ठों के लिए पानी की जरुरत सबसे अधिक होती है. इसी कारण अधिकतर भट‌्ठों में नदी व तालाबों के पानी का उपयोग होता है. बिजली की भी बहुत जरुरत पड़ती है. इसका संचालन करने के लिए राज्य सरकार की नियमों का पालन करना होता है. लेकिन कई बस्तियों इलाकों में अवैध ईंट भट‌्ठों के धुएं से आमजनों को सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा हमेशा बना रहता है.