unique wedding: कोटा में एक शादी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल रविवार को शादी के दौरान दुल्हन मधु राठौर अपने घर में सीढ़ियों से गिर गई. उन्हें सिर में गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही दूल्हा परिजन के साथ अस्पताल पहुंचे और वहीं शादी की रस्में पूरी की.

यह मामला राजस्थान का है. फिलहाल एसबीएस अस्पताल में दुल्हन का इलाज अभी भी चल रहा है. दरअसल दूल्हा पंकज शनिवार को मधु राठौर से शादी करने वाले थे. पिछले एक हफ्ते से दोनों के घर में शादी की रस्में चल रही थीं. शनिवार को पंकज की बिंदोरी (एक पारंपरिक पोशाक) निकली और रविवार को शादी के फेरे होने थे. शादी की रस्म के दौरान रविवार को मधु राठौर अपने घर में सीढ़ियों से गिर गईं और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई.

इसके बाद पंकज के परिजन कोटा पहुंचे और शादी की रस्में अस्पताल में कराने का निर्णय लिया. मधु राठौर को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंकज के पिता शिवलाल राठौर और मधु के पिता रमेश राठौर ने बातचीत की, जिसके बाद शादी रद्द कर दी गई और अस्पताल में रस्में पूरी की गई.

अभी भी नहीं चल पा रही मधु

पंकज के जीजा राकेश राठौड़ ने बताया कि हादसे के बाद दोनों परिवारों ने तय किया कि मधु और पंकज की शादी फौरन कर दी जाए इसलिए पंकज ने सबसे पहले कॉटेज में कमरा बुक कराया और शादी के लिए उसे सजाया. वहीं शादी की रस्में हुई, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. पंकज ने पारंपरिक तरीके से मधु को मंगलसूत्र पहनाया और उसके माथे पर सिंदूर लगाया. हालांकि मधु अभी भी चल नहीं पा रही थी. अस्पताल में रहने के दौरान दुल्हन का दूल्हा और उसका परिवार उसकी देखभाल करेगा.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें – रायपुर से अब Air India की उड़ाने बंद, विदेश जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चाचा, भतीजे समेत तीन की मौत, शादी से लौट रहे थे घर

CG BREAKING : ईट भट्टे में तीन ग्रामीणों की मौत, गांव में दहशत

कांकेर हादसे के बाद राजधानी में पुलिस अलर्ट, सुबह-सुबह शहर के स्कूलों में दी दबिश, देखिए तस्वीरें…

CG पुलिस को बड़ी सफलता : बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी, आरोपी गोवा से गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है मास्टरमाइंड