अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दहेज को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग न पूरी होने पर फेरों से पहले दूल्हा अपनी दुल्हन लिए बिना ही बरात लेकर वापस लौट गया. दूल्हे की इस हरकत से वधू पक्ष में हड़कंप मच गया. फिलहाल बारात वापस जाने के बाद वधू पक्ष थाने पहुंचकर मामले की शिकाय की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला छर्रा थाना इलाके के सलगवां गांव का है. यहां मीनू पुत्री यादराम सिंह का रिश्ता उजागरसिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी नगला मेहताब निवासी नई आबादी खैर रोड अलीगढ़ के साथ तय हुआ था. बरात रविवार को सलगवां गांव आई थी. बरात का लड़की पक्ष के लोगों ने स्वागत किया.

बैंड बाजे की धुन पर बारातियों ने जमकर नृत्य किया और गांव में बरात चढ़ाई. बारात आने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को सम्मान के साथ खाना खिलाया, लेकिन फेरों की रस्म से पहले ही वर पक्ष की तरफ से वधू पक्ष के सामने अतिरिक्त दहेज देने का प्रस्ताव रखा गया. कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ ने सुलह कराने का प्रयास किया पर बात नहीं बनी.

इसे भी पढ़ें: ताऊ ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, हालत बिगड़ने पर छोड़कर हुआ फरार

दुल्हन मीनू ने बताया कि कल शादी थी. खैर अड्डा मेहताब नगर से बारात आई थी. सभी ने खाना-पीना खाया और बारात वापस लेकर चले गए, वो लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. दहेज को लेकर बात बिगड़ गई. भाई ने उनके हाथ पैर भी जोड़ें, लेकिन वो बरात वापस लेकर चले गए. इस दौरान फेरे नहीं पड़ पाए थे. लड़के का नाम उजागर सिंह है, तकरीबन बरात में डेढ़ सौ लोग आए थे.

इसे भी पढ़ें: अतीक-अशरफ के मर्डर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, SSB ने बढ़ाई सुरक्षा

बताया जा रहा है कि वर पक्ष दहेज की मांग पूरी न होने पर बरात वापस लौट गया. वहीं, अब ये मामला थाने पहुंच गया है. दरअसल, वधू पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत उसके परिजनों के खिलाफ थाना छर्रा में तहरीर दी गई है. इस मामले में छर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि लड़की पक्ष की तरफ से एक तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed के थे 5 बेटे, एक एनकाउंटर में मारा गया, अली नैनी जेल में है बंद, जानिए बाकी बेटों का हाल