लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी. यहां निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. दरअसल सरकार की योजना के तहत राजनांदगांव से कच्चे तक रोड़ चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में डौण्डी बस स्टैण्ड के पास भी पुल बनाया गया है. लेकिन पुल को बने अभी 20 भी दिन नहीं हुए  थे और पुल धसकने लगा है. और पहली बारिश होते ही पुल का एक हिस्सा बहने कि कगार में पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक यहां पुल तो बना दी गई है,पर पुल निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं देते हुए पुल को सिर्फ मिट्टी डालकर ही बना दिया गया है. जिसके कारण पुल का एक हिस्सा बहने कि कगार पर है. बता दें कि पुल से अभी आवागमन भी शुरू नहीं हुआ और पुल का ये हाल हो गया है. जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुल पर चढ़ाया गया डामर उधड़ गया है.

वहीं पूरे मामले को लेकर स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया ने भी विरोध जताया है. विधायक ने कहा कि आप देख सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है. जहां मुरुम डालना है, वहां मिट्टी डालकर पुल बना रहे हैं, जिससे ये पुल एक ही पानी गिरने से वो दबना चालू हो गया. विधायक ने कहा कि पूरे मामले में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है. जिसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.

इधर जब लल्लूराम ने ए.डी.बी के इंजीनियर राकुश गुप्ता से बात कि तो उन्होंने कहा कि मुझे पुल की मिट्टी भसकने की जानकारी नहीं है. ज्ञात हो इस तरह से सड़क निर्माण और पुल  निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला पहले भी उजागर हो चुका है,लेकिन सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम ही रही है.