शशि देवांगन,राजनांदगांव. एक बार फिर रायफल सफाई के दौरान गोली चलने से एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया है.
घटना राजनांदगांव जिले के औंधी के गटेपायली पुलिस बेस कैंप की बताई जा रही है. जहां एक जवान बेस कैंप में रायफल साफ कर रहा था. उसी दौरान रायफल से गोली चल गई और यह गोली जवान के पेट में लगी. जिससे यह जवान बुरी तहर घायल हो गया. घायल जवान का नाम ईश्वर साहू है. घटना के बाद घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर उपचार के लिए रवाना किया गया है.