अजमेर. राजस्थान के अजमेर के पास सवारियों से भरी बस और डंपर की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कई शव वाहन मेें बुरी तरह फंस गए. बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
दरसअल, पाली से अजमेर आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस तबीजी गांव के नजदीक पहुंची थी. इसी दौरान गलत दिशा में आ रहे डंपर ने तेज रफ्तार में चल रही बस में जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस कंडक्टर की तरफ बैठे पांच से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सवारियों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बस में फंसे घायलों का निकालकर फौरन अस्पताल के लिए रेफर किया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.