चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गौतम जैन बताया जा रहा है, जो कि कपड़े के दुकान की आड़ में सट्टा खिलाने का काम करता था. आरोपी के पास से 1 लाख 66 हजार नगद, मोबाइल और 4 लाख का सट्टा पट्टी बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच पुलिस और उतई पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि मुंबई और केकेआर की मैच के दौरान ये पैसा लगाया गया था. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी लंबे समय से एक दुकान में कपड़े की आड़ में सट्टा लिखाने का कारोबार चालाया जा रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस और उतई थाना की पुलिस ने दुकान में दबिश देकर यह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक के बाद एक कई बड़ी सफलता हासिल की है.
इससे पहले भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई सटोटियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद भी से सटोरिये बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने मोबाइल दुकान में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते दो बुकीज को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस द्वारा की गई थी.
बता दें कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला रखा है. इसी का नतीजा है कि पिछले एक महीने में कई जगहों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके पुलिस अब तक इस अपराध से जुड़े सबसे बड़े नेटवर्क तक पहुंचने में नाकाम रही है.