प्रतापगढ़ जनपद के दौरे पर पहुंचे आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं तो कहूंगा की अखिलेश यादव अभी भी सपनों की दुनिया में रह रहे हैं. ये उनकी सरकार नहीं है, ये पीएम मोदी के मार्गदर्शन के चलने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि वो बिलकुल चिंता इसकी न करें. इतना इन्वेस्टमेंट हुआ, जो MoU हुआ है वो जमीन पर उतरेंगे और अखिलेश यादव को दिखेंगे भी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि तभी जनता ने उनको बता दिया है, तभी जनता ने उन्हें 2017 में स्थिति बता दी थी. 2019 और 2022 में भी स्थिति बता दी थी. उन्होंने कहा कि मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि लोकतंत्र में जनता जर्नादन सबकुछ होती है और जनता जर्नादन ही सरकारें बनाती हैं. देश औऱ प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व प्रति जो विश्वास और आस्था है वो विश्वास लगातार कायम है. हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है और जनता के प्रति समर्पित है.

इसे भी पढ़ें- महाराजा लाखन पासी ने बसाया था लखनऊ, सपा विधायक ने राज्यपाल को लिखा पत्र

सपा नेता आजम खान और अब्दुल्लाह खान को लगातार सजाएं हो रही हैं..इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है वो कानून के दायरे में हो रही है. कोर्ट के आदेश से हो रही है. मैं उस विषय पर कुछ अधिक बोलने की आवश्यकता महसूस नहीं करता हूं. बीजेपी की सरकार करप्शन पर जोरी टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के हत्या कराने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या कोई भाजपा के लिए विषय नहीं हैं इसलिए मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें- 5 ऐतिहासिक इमारतों में बनेगे हेरिटेज होटल, राजधानी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गौरतलब है कि बीते रोज सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था. अखिलेश ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जो बात कहें, उसे जमीन पर उतारें. मैं बाबा विश्वनाथ के दरबार में हूं और प्रार्थना करता हूं कि BJP की कोई बात झूठी न निकले. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर 27 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा, तो मैं बाबा से कहूंगा कि 27 लाख करोड़ में से 5 लाख करोड़ काशी को भी मिले. बाकी 22 लाख करोड़ पूरे उत्तर प्रदेश में बराबरी से मिल जाए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की तरह एक और Video Viral : झोपड़ी पर आग लगने के बाद चला बुलडोजर, घर में रह रही बुजुर्ग महिला को भी किया गिरफ्तार