टी एल सिन्हा, धमतरी. जिले के विकासखंड मगरलोड में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत झुरातराई में भारत माता वाहिनी का गठन किया गया है. इसके गठन के बाद क्षेत्र में काफी हद तक अपराधों में कमी आई है.
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गुरूवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें भारत माता वाहिनी की महिला सदस्यों ने गांव में बढ़ते अपराधों को रोकने का संकल्प लिया.
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद, गीत, भाषण सहित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. सभी बच्चों को स्कूल बैग,टिफिन बॉक्स,पानी बोतल,पेन,कॉपी किताब,बिस्किट और चॉकलेट भी बांटे गये.
वही कोटवार और ग्रामीणों के बीच लम्बे से चल रहे विवाद को भी आपस में बैठकर सुलझाया गया. यह पूरा आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की. ग्रामीणों का कहना था कि अब वनांचल में अपराध राकने के लिए जगह जगह पुलिस की मदद से सीसीटीवी लगाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों,किरायेदारों सहित नशे का कारोबार करने वालो के बारें पुलिस को सूचित किया जा रहा है. जिसके चलते वनांचल में लगातार अपराध में कमी आ रही है.