सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम तेजी चल रहा है. इस बीच गुजरात के सांवली बड़ोदरा से 3 कोच की एक और ट्रेन अगले 2 दिन में भोपाल पहुंच जाएगी. बड़े ट्रॉले में कोच गुजरात से रवाना हो चुके हैं. इसे इंस्टॉलेशन के बाद ट्रैक पर लाया जाएगा. भोपाल में एक ट्रेन पहले ही आ चुकी है.

लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफरः CM मोहन ने सिंगल क्लिक से 9वीं किस्त की डाली राशि, मंडला को दी बड़ी सौगात

भोपाल में कुल 27 मेट्रो ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेंगी. कमर्शियल रन से पहले मेट्रो बिना पैसेंजर के 2000 किलोमीटर चलाई जाएगी, ताकि ट्रेन और ट्रैक दोनों का फिटनेस देखा जा सके. भोपाल मेट्रो के लिये 3 कोच की 27 ट्रेन और इंदौर के लिए 3 कोच की 25 ट्रेन आयेंगी. कोच की लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर रहेगी. यह ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड से चलेगी. ट्रेन का 15 वर्षों तक मेंटेनेंस भी कंपनी द्वारा किया जायेगा. साथ ही अनुबंध में रोलिंग स्टाफ, सिग्नलिंग और दूरसंचार की आपूर्ति तथा स्थापना के लिए एक संयुक्त अनुबंध किया गया है.

सीएम मोहन ने पकड़ा ब्रश: बनाया कमल का फूल, दीवार पर लिखा- ‘एक बार फिर मोदी सरकार’

भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में दो मेट्रो कॉरिडोर ऑरेंज और ब्लू लाइन का निर्माण होना है. इनकी कुल लम्बाई 30.95 किलोमीटर है. आरेंज लाइन का प्राथमिकता कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर का है.

इंदौर मेट्रो

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में 31.76 किलोमीटर की लम्बी रिंग लाइन बननी है. इसका नाम येलो लाइन दिया गया है. प्राथमिकता कॉरिडोर गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक 17.28 किलोमीटर का है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H