कौन सोचा रहा होगा कि जिस लड़की की रात में डोली उठ रही है सुबह उसकी अर्थी उठानी पडे़गी. ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार डंफर ने दूल्हे-दुल्हन की कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दुल्हन ने दम तोड़ दिया. वहीं दूल्हा भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

बता दें कि पूरा मामला सीकर जिले के फतेहपुर शेखाावाटी का है. जहां दूल्हा सात फेरे लेकर अपनी दुल्हन को घर ले ही जा रहा था कि नेशनल हाइवे-65 पर भीषण सड़क हादसे में उसकी वाइफ की मौत हो गई. जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सिरसा जिले की खुशबू की शादी राजस्थान के सीकर जिले में हुई थी. दूल्हा नरेंद्र सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित बाटड़ानाउ गांव का रहने वाला है. खुशबू ने बीती रात ही नरेंद्र के संग सात फेरे लिए थे. हिसार से वापस लौट रही बारात लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाउ से कुछ दूरी थी तभी पाली-अंबाला हाइवे के नजदीक सालासर रोड स्थित मरडाटू चौराहे पर हादसा हो गया. दुल्हन अपनी ससुराल पहुंचने से ही दुनिया को विदा कह गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें