रायपुर. रास्ते में सिटी बस जलने के मामले पर रायपुर सिटी बस लिमिटेड ने जाँच टीम गठित की है. जाँच टीम में तीन सदस्य रखे गए हैं. जिसमें कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर, राजेश शर्मा और श्री त्रिपाठी को शामिल हैं.

रायपुर सिटी बस लिमिटेड के एमडी ने तीन सदस्यीय जाँच टीम का गठन किया है. यह टीम मामले की जांच कर अपर आयुक्त सौम्या चौरसिया को रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि आमानाका ओवर ब्रिज में अचानक सिटी बस धूं-धूं कर जलकर खाक हो गया था.

हालाँकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुए थे. हादसा तो टल गया और मगर सिटी बस में अचानक कैसे आग लगी…? यह सवाल लाजिमी है. फ़िलहाल घटना के समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी. सिटी बस में आग लगने का क्या कारण है, ये तो अब जाँच के बाद ही साफ हो पायेगा.