आशुतोष तिवारी, रीवा। नीमच में आदिवासी युवक की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रीवा से एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें 4 लोग एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीट रहे हैं। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढे़ं : जन्माष्टमी के दिन भी खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, नेशनल हेल्थ मिशन ने जारी किए निर्देश

मामला रीवा के सिविल लाइन थाना ट्रांसपोर्ट नगर का है। पीड़ित का नाम मोहम्मद असद खान है। ट्रांसपोर्ट नगर में यह पेंटिंग का काम करता है। शनिवार को बैटरी चोरी के संदेह में इस युवक की बेदम पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढे़ं : कबाड़ी वाले से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, दिग्विजय सिंह ने CM और DGP पर उठाए सवाल, कहा- क्या ‘मामू’ यह अपराधिक कृत्य नहीं है?

इस मामले में पीड़ित असद का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर में कई ट्रकों और बसों की बैटरी चोरी हो गई थी। शनिवार को बैटरी चोरी के संदेह में इन लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों को दिल जरा भी नहीं पसीजा और उन्होंने उसकी बेदर्दी से पिटाई करते रहे।

इसे भी पढे़ं : अजब-गजब: यहां ट्रेन हुई खराब तो मजदूरों ने धक्का लगाकर ट्रैक से हटाया, VIDEO देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

मारपीट के वायरल वीडियो को पुलिस ने स्वत: संज्ञान में लेकर 4 आरोपियों को चिन्हित कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के आरोपी को जिलाबदर भी किया जाएगा।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित वीडियो वायरल करने पर आईटी एक्ट के भी मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढे़ं : आदिवासी की हत्या के मामले में मायावती बोलीं- दोषियों को सख्त सजा दे सरकार