अलंकार तिवारी,अंबिकापुर.सरगुजा सासंद कमलभान सिंह के पुत्र और खुद जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेन्द्र पर आरोप है कि उसने अपने ही गांव के एक स्थानीय अखबार प्रतिनिधि के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की है. पुलिस ने आरोपी सांसद पुत्र को उसके एक साथी समेत उसके जमगला गांव स्थित निवास से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि एक खबर से नाराज देवेन्द्र सिंह एक अख़बार के पत्रकार की पिटाई करने उसके घर में घुस गया था. जब घर में पत्रकार नहीं मिला तो पत्रकार के माँ-बाप की जमकर पिटाई कर दी. ये पूरा मामला लखनपुर थाना इलाका का था. पीड़ितों के मुताबिक उनकी पिटाई पुलिस के बेल्ट से की गई है. ऐसे में मामला और गंभीर हो जाता है. इस संबंध में खुद सांसद कमसभान सिंह ने बड़े ही साफ शब्दों में पत्रकार के माता-पिता के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यव्हार की आलोचना की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.