चीन. एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक 800 मीटर की कंक्रीट सड़क चोरी हो जाती है. इस चोरी की बाकायदा पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की और तत्काल सड़क चोरी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं जब पकड़े गये चोर से चोरी की सड़क के बारे में पुलिस ने पूछा, तो आरोपी का कहना था कि उसने इस चोरी की सड़क को बेच दिया है.
सुनने ये बातें मजाक और मनगढ़ंत लग रही होगी, लेकिन यह सच है. यह मामला पूर्वी चीन के जिनाग्सु क्षेत्र के सानकेशू गांव का है, जहां 24 जनवरी को पुलिस में ग्रामीण एक ऐसी रिपार्ट दर्ज कराने पहुंचे, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक चोर ने रातोंरात 800 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क चुरा ली है. ग्रामीणों ने बाताया कि पहले तो उन्हें लगा कि इस सड़क की मरम्मत की जानी है, जिसके लिए खुदाई की जा रही है, लेकिन बाद में पता चला किया यहां कोई मरम्मत काम नहीं किया जा रहा है बल्कि कंक्रीट की सड़क ही चुरा ली गई है. रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही मामला चर्चा का विषय बन गया.
हालांकि पुलिस ने तुरंत ही पता लगा लिया कि ये कारनामा झू नाम के एक आदमी ने किया है. उसने सड़क खोदने के लिए एक खुदाई करने वाले और ट्रक को बुला लिया था और वहां से निकलने वाले कंक्रीट को स्टोन मेटेरियल फैक्ट्री तक पहुंचाया, जिसने उसे खरीदा था.
बताया जा रहा है कि आरोपी झू के पास पैसे की कमी थी और वो कमाई का रास्ता खोज रहा था. उसे लगा कि सड़क को काटकर कंक्रीट बेचने से अच्छी आय हो सकती है. झू ने बताया कि इस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था, इसलिए उसने सोचा क्यों न इसी सड़क को काटकर वे सीमेंट के टुकड़े बेच दें और कुछ कमाई कर लें. वो कमाई हुई भी. सड़क से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले. इसे फैक्ट्री मालिक ने चीनी मुद्रा केउ 5000 युआन जो लगभग 51 हजार रुपये होते हैं, में खरीद लिया.