रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोल की कमी की वजह से राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ में एसईसीएल के लिंकेज से ही राज्य के पावर प्लांट को कोयला मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के खुद के खदान पहले ही निरस्त हो गया था. अब तक तो लिंकेज से ही काम चल रहा है. महंगे दर पर कोयला खरीद रहे हैं. यूपीए सरकार के दौरान जो आबंटन पहले हुआ था, उसका आधा भी इस सरकार ने नहीं किया है. इसलिए जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है, उसे लेकर केंद्र से मांग की गई है.
बता दें कि प्रदेश के उद्योगों के हित के लिए केन्द्र सरकार से तारा, दुर्गापुर-II/सरिया या फिर मोरगा-I कोल ब्लॉक में से किसी 1 कोल ब्लॉक को सीएमडीसी के लिए कमर्शियल माईनिंग के लिए आबंटित करने की मांग की गई है. राज्य सरकार का कहना है कि हाल में जितने भी उद्योगों से कोल निकल रहा है उससे कोल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पर्याप्त मात्रा में कोल नहीं मिलने से संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसा ही चलता रही तो आने वाले समय में बेरोजगारी बढ़ जाएगी.