नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 39 पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए पीआईबी के पत्रकार कल्याण समिति के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है.

दिवंगत 39 पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता के रुप में 5-5 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे, यह फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव पत्रकार कल्याण समिति की आज हुई बैठक में लिया गया। देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं।