महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमाया हुआ है. उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी दल के लाख कोशिशों के बाद भी सरकार पर तलवार लटक रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकार को बचाने के लिए एकनाथ शिंदे को सीएम की कुर्सी तक सौंपनी चाही, लेकिन शिंदे ने उद्धव ठाकरे के ऑफर को ठुकरा दिया.वहीं उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर कहा कि पार्टी ने कभी हमारी विचारधारा से कभी-भी कोई समझौता नहीं किया है.
बता दें कि, शिंदे ने ट्वीट कर साफ कर चुके हैं कि वो जो भी कर रहे हैं, गलत नहीं कर रहे हैं. वे बाला साहब ठाकरे के विचारधाराओं का पालन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि वे हिंदुत्व की विचारधारा का पालन कर रहे हैं. साथ ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए कहा कि, पिछले ढाई सालों में MVA सरकार में केवल सहयोगी दलों को ही फायदा मिला है. शिवसेना कमजोर हुई है. पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरुरी है.
वहीं इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे और बागी विधायक सामने आकर कहेंगे तो मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम पद छोड़िए, मैं तो शिवसेना के प्रमुख पद से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक