मुंबई. Reliance Jio ने जियो फ्लैश सेल शुरू किया है. इस फ्लैश सेल के तहत रिलायंस के जियो फोन 2 (Jio phone 2) को 2,999 रुपये में जियो की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. कंपनी इससे पहले भी कई जियो फ्लैश सेल का आयोजन कर चुकी है. अगर आप इससे पहले जियो फोन 2 नहीं खरीद पाएं हैं तो आज आप के लिए एक बेहतरीन मौका है. जियो फोन 2 में कई ऐसे फीचर्स हैं जिससे ये स्मार्टफोन को भी टक्कर दे सकता है. आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो फोन 2 के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में.

Jio Flash Sale : ये 3 रिचार्ज सिर्फ जियो फोन पर उपलब्ध

  • 49 रुपये का रिचार्ज
  • 1GB डाटा 28 दिनों के लिए
  • फ्री वॉइस कॉल
  • अनिलिटेड एप्स
  • 50 एसएमएस
  • जियो एप्स

99 रुपये का रिचार्ज

  • 14GB डाटा 28 दिनों के लिए
  •  फ्री वॉइस कॉल
  • अनिलिटेड एप्स
  • 300 एसएमएस
  • जियो एप्स

153 रुपये का रिचार्ज

  • 42GB डाटा 28 दिनों के लिए
  •  फ्री वॉइस कॉल
  • अनिलिटेड एप्स
  • अनलिमिटेड एसएमएस
  • जियो एप्स

जियोफोन 2 के फीचर्स

Jio Phone 2 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए का डिस्प्ले दिया गया है. यह KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह मोबाइल 4G सपोर्ट करता है. फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है और 512MB की रैम दी गई है, इसके अलावा फोन में 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर, FM रेडियो, टॉर्चलाइट और SOS कॉल का विकल्प दिया गया है. फोन में 2,000mAH की दमदार बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि Jio Phone 2, 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. Jio Phone 2 के साथ जियो के प्रीमियम ऐप इन्बिल्ड इनस्टॉल होंगे. Jio Phone 2 ग्राहक व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप भी इस्तेमाल कर सकेंगे. Jio Phone 2 के बारे में अधिक जानकरी जियो के आधिकारिक वेबसाईट से ली जा सकती है.