नई दिल्ली. यदि आप भी किसी सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. पोको इंडिया ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Poco M4 5G को भारत में डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.

Poco M4 5G के साथ 7 5जी बैंड दिए गए हैं. फोन में UFS 2.2 स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम के साथ Turbo रैम भी है, जिसकी मदद से 2 जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकेगा. Poco M4 5G के साथ Hypnotic Swirl Design डिजाइन मिलेगी. फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है. Poco M4 5G के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. यदि आपके पास SBI का कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये की छूट मिलेगी,. जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमतें क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये हो जाएंगी.


Poco M4 5G की स्पेसिफिकेशन
Poco M4 5G के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है. इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा. पोको के इस फोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. इसके साथ 2 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा.

जानिए बैटरी व कैमरे के बारे में
Poco M4 5G में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है . Poco M4 5G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, USB टाईप-सी पोर्ट है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन का कुल वजन 200 ग्राम है.

4 मई को लॉन्च होंगे Vivo T1 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन

Vivo T1 5G की कामयाबी के बाद वीवो अपनी T1 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 Pro और Vivo T1 44 W को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये दोनों स्मार्टफोन 4 मई को लॉन्च हो जाएंगे. ये दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होंगे. इन फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर इनके लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. बता दें कि वीवो भारत में Vivo T1 5G स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है.

जानिए क्या है कीमत
वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है. जबकि, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है.