इंदौर. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान में संशोधन करना जरूरी है. उसी हिसाब से ईवीएम की जरूरत होगी. अभी चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है.
दो दिन के प्रवास पर आज इंदौर पहुंचे भारत चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त रावत इंदौर प्रेस क्लब के स्थापना समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि देश के 33 लाख फर्जी मतदाताओं की जो शिकायत मिल रही है, उस पर जाँच की जाएगी.
सभी राजनीतिक दलों से बात की जाकर करवाही की जाएगी ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सही हों. इंदौर पहुंचे रावत ने सुबह चुनाव तसियारियों की समीक्षा की. कल भोपाल में वह निर्वाचन अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.