रायपुर. लोक सुराज के समापन अवसर पर आज मुख्यमंत्री ने जनता को सुराज का पूरा ब्यौरा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास और जन कल्याण के लिए लोक सुराज अभियान रायपुर से 31 मार्च 2018 से शुरू किया गया था. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित लोक सुराज अभियान देश का इकलौता ऐसा अभियान है जिसके जरिए सरकार जनता के बीच पहुंचकर खेत-खलिहानों चौपालों और शिविरों में लोगों से सीधे संवाद करती है. लोक सुराज अभियान के जरिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया जाता है ताकि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें और भी ज्यादा बेहतर ढंग से लागू किया जा सके. मुख्यमंत्री के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) अभियान ही है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के विकास और जन कल्याण के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. जनता हर तरह से सुखी और समृद्ध हो उसे बेहतर जीवन जीने और न्याय का अधिकार मिले ऐसी सोच को लेकर जब कोई सरकार काम करती है तो प्रजातंत्र मजबूत होता है. राज्य समृद्ध हो जाता है. यह तभी संभव हो सकता है जब जनता और सरकार के बीच फासला ना के बराबर हो और सरकार जनता के बीच बार-बार जाए. बता दें कि डॉ रमन सिंह वर्ष 2005 से किसी न किसी रूप में इस प्रकार के अभियान के जरिए हर साल गर्मियों में समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर प्रदेशवासियों तक पहुंच रहे हैं.
अंतिम पंक्ति के व्यक्ति और अंतिम पंक्ति के गांवों तक पहुंच रहे हैं. पहले ग्राम सुराज फिर उसके साथ नगर स्वराज और वर्ष 2015 से ग्राम और नगर को मिलाकर लोक सुराज अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस बार भी लोक सुराज अभियान 2018 के तहत जनता के बीच गए उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समुचित समाधान किया. अभियान तीन चरणों में आयोजित किया गया. पहला चरण 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आवेदन संकलन के लिए हुआ. जिसमें ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में समाधान वीडियो में जनता से आवेदन पत्र लिए गए.
लगभग 30,10,715 आवेदन प्राप्त हुए दूसरे चरण में 15 जनवरी से 11 मार्च तक संबंधित विभागों द्वारा आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया, लगभग 99% आवेदनों का निराकरण हो गया, तीसरे चरण में प्रदेश भर में समाधान शिविर आयोजित किए गए और इन शिविरों में लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में बताया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया. प्रदेश भर में अभियान के तीसरे चरण में 1,811 समाधान शिविर लगाए गए इनमें से 1,182 शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में 629 शहरी क्षेत्रों में हुए लगभग 8 से 10 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर हुआ.
उसी तर्ज पर शहरों में वार्ड स्तर पर समाधान शिविर लगाए गए. मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों संसदीय सचिवों विधायकों-सांसदों पंचायत राज संस्थाओं और शहरी निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी लोक सुराज अभियान के सभी आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति दी. मुख्य सचिव सहित जिलों के प्रभारी सचिवों ने और शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर जिले में कलेक्टर और उनकी टीम ने अभियान को सफल बनाने में काफी परिश्रम किया. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश के सभी 27 जिलों का दौरा किया. उन्होंने 7 गांव में आकस्मिक रुप से पहुंचकर चौपालों में ग्रामीणों से मुलाकात की. वही 25 समाधान शिविरों में शामिल हुए. उन्होंने 12 जिला मुख्यालयों में सभी 27 जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक भी ली. आज उन्होंने राजनांदगांव में प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान 2018 का औपचारिक समापन किया.
लोक सुराज अभियान तीसरे चरण में मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं :
सड़क :
सुकमा- जिले में शहीद जगजीत सिंह के नाम पर इंजरम भेज्जी सड़क का नामकरण किया गया.( 11 मार्च 2018). सुकमा- आशीर्वाद से मोटागुडा तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.(11 मार्च 2018). कोरबा- ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं कतरीमाल में 10 लाख 40,000 रूपये से सीसी रोड का होगा निर्माण. (15 मार्च 2018).सरगबुन्दिया से कोरबा सड़क पहुंच मार्ग लगभग 4.8 किलोमीटर के लिए 3 करोड रुपए मंजूर करने की घोषणा की गई. ( 15 मार्च 2018). सरगुजा से असकला तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण और एक पुल का निर्माण 1 करोड़ 34 लाख रूपये से होगा (19 मार्च 2018). सरगुजा- ग्राम ससोली में पुलिया निर्माण के लिए क्रमशः 15, 20 एवं 6 लाख रूपये स्वीकृत. (19 मार्च 2018).
कांकेर- माटोली में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति( 27 मार्च 2018). बेमेतरा- तेंदूभांठा और ग्राम कचरी में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति( 26 मार्च 2018). रायगढ़ विकासखंड- घरघोड़ा 12 करोड़ 40 लाख की लागत से 22 किलोमीटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति. (24 मार्च 2018). जांजगीर चांपा- अकलतरा अमोरा आरसमेटा तक 16.5 किलोमीटर की सड़क की नवीनीकरण हेतु 29 करोड़ 63 लाख की पूर्व से स्वीकृत की गई है (20 मार्च 2018). बलौदा बाजार 50 लाख रुपए से कोटड़ी साहेबांना मार्ग का होगा निर्माण (19 मार्च 2018).
बलौदा बाजार सल्हेवना से जैतपुर कोसमकुंडा में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत (19 मार्च 2018) दंतेवाड़ा किरंदुल नगर में गौरव पथ निर्माण के लिए 18 करोड रुपए मंजूर ( 18 मार्च 2018). कोरिया विकासखंड- सोनहत में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 45 लाख 89 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान ( 15 मार्च 2018). दुर्ग- 10 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड का होगा निर्माण (17 मार्च 2018). राजनांदगांव- कुलबोडी से कोदेवरा तक डब्ल्यूबीएम सड़क बनाने 10 लाख रुपए स्वीकृत (29 मार्च 2018).
खेल स्टेडियम :
युवाओं को खेल सुविधा देने के लिए वहां 50,00,000 रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा (11 मार्च 2018). मुंगेली भट्गांव में 50,00,000 रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण होगा(12 मार्च 2018) बस्तर- ग्राम सिंघनपुर में एक मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 30 लाख रूपये की मंजूरी (27 मार्च 2018). बालोद- मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की घोषणा (26 मार्च 2018).
निर्माण :
बीजापुर भोपालपट्टनम ब्लॉक के मद्देढ़ में बस स्टैंड का निर्माण के लिए 50,00,000 रुपए स्वीकृत (11 मार्च 2018). कांकेर- माटोली में दंतेश्वरी मंदिर के पास कांक्रीटीकरण और शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा (27 मार्च 2018) बस्तर- सिंघनपुर में बाजार शेड के निर्माण के लिए 25,00,000 रुपए की स्वीकृति (27 मार्च 2018). कबीरधाम- विकासखंड बोडला सिंधारी में हाई स्कूल में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10,00,000 और मुक्ति धाम के लिए 6.00.000 स्वीकृत (24 मार्च 2018). कबीरधाम विकासखंड बोडला पचराही में धर्मशाला निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति के लिए 20,00,000 रुपए स्वीकृत (24 मार्च 2018).
सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत (11 मार्च 2018). गरियाबंद के ग्राम छतरपुर में 5,00,000 से कुमार सामुदायिक भवन निर्माण (12 मार्च 2018) गरियाबंद के सेम्हरा में इसी सत्र में शासकीय हाई स्कूल भवन बनाने की मंजूरी (12 मार्च 2018). जशपुर के ग्राम पंचायत खरखट्टा दर्रीमहुआ के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 3 लाख 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत (14 मार्च 2018). कोरबा- भैसामुड़ा में आंगनबाड़ी भवन के लिए 6 लाख 45 हजार रूपये स्वीकृत (15 मार्च 2018). कोरबा ग्राम पंचायत कनकी मुक्तिधाम निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपये मंजूर ( 15 मार्च 2018) कांकेर- माटोली में निखिल भारत बंग समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25,00,000 रुपए की घोषणा (27 मार्च 2018). राजनांदगांव ग्राम पंचायत दनगढ़ में पंचायत भवन निर्माण के लिए 14.15 लाख और सोमा टोला में खाद गोदाम निर्माण के लिए 10,00,000 रुपए स्वीकृत (29 मार्च 2018).
पुल-पुलिया निर्माण :
कोरबा- भैंसमुड़ा पंचायत के गांव कुररिहा में पुल निर्माण के लिए 19,50,000 की मंजूरी (15 मार्च 2018). कोरबा- ग्राम पंचायत कनकी में पुलिया निर्माण के लिए 19 लाख 50 हजार रूपये की मंजूरी (15 मार्च 2018). बलौदाबाजार- ग्राम कोसमकुंडा में ही चेक डैम निर्माण के लिए 9,00,000 स्वीकृत (19 मार्च 2018). गरियाबंद जिले के ग्राम मेंडरा-बेंद्रा में डैम निर्माण की स्वीकृति (12 मार्च 2018).
लाइट सोलर :
बीजापुर के कोंगोपल्ली- संगमपल्ली में सोलर लाइट 30,00,000 रुपए स्वीकृत (11 मार्च 2018).
तालाब निर्माण :
बीजापुर के मद्देढ़ में तालाब निर्माण के लिए भी 50 लाख रूपये तत्काल मंजूर (11 मार्च 2018). बेमेतरा- तेंदूभांठा तालाब के गहरीकरण तथा पीचिंग के लिए 15,00,000 रुपए की स्वीकृति (26 मार्च 2018). कांकेर- मुख्यमंत्री ने पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तीन करोड़ रुपए की लागत से 100 डबरी निर्माण की स्वीकृति दी (27 मार्च 2018).
सोलर पंप :
बीजापुर- पामगल, मिनका पल्ली. राधा पल्ली, बंगा पल्ली, उरकालेड और पेगड़ा पल्ली के लिए कुल 25,00,000 रुपए की लागत से 5 सोलर हैंडपंप स्थापना की जाएगी (11 मार्च 2018) जशपुर ग्राम पंचायत बूढ़ाडांड में सोलर ड्यूअल पंप स्थापना के लिए 10 लाख 22 हजार 307 रूपये स्वीकृत (14 मार्च 2018).
जलाशय :
दुर्ग- अंजोरा(ख) में पेयजल समस्या निदान के लिए 75,00,000 रुपए की लागत से नई पानी टंकी का होगा निर्माण (17 मार्च 2018).
दुर्ग- खपरी जलाशय में डेढ़ करोड़ रूपये से नहर लाइनिंग कार्य (17 मार्च 2018).
दुर्ग गनियारी जलाशय के खराब गेट की मरम्मत व सीपेज की रोकथाम के लिए 17. 50 लाख रूपये स्वीकृत (17 मार्च 2018).
पेयजल के लिए सोलर पंप :
जशपुर – ग्राम पंचायत पंडरीपानी में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए 3 लाख 25 हजार रूपये स्वीकृत (14 मार्च 2018).
जशपुर- ग्राम पंचायत तमता में टोंगरीपारा और लोहारापारा में पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए 3 लाख 25 हजार रूपये की मंजूरी (14 मार्च 2018).
बस्तर- ग्राम तोतर, छापर, कोटली, सिंघनपुर में पेयजल हेतु सोलर पंप के लिए 36 लाख रूपये स्वीकृत (27 मार्च 2018).
रायगढ़ विकासखंड- घरघोड़ा, कुडुमकेला में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना की स्वीकृति (24 मार्च 2018).
बलौदाबाजार- ग्राम सेंदुरस में 48,00,000 रुपए की लागत से नल जल योजना को मिली मंजूरी (19 मार्च 2018).
बिलासपुर- ग्राम लूतरा, खम्हरिया, धनिया और खर्रा वासियों को भी पीने का साफ पानी दिलाने के लिए 25,00,000 रुपए की घोषणा (15 मार्च 2018)
अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं :
कंकेर- माड़ क्षेत्र एवं दूरस्थ क्षेत्र में जाकर 1 अप्रैल से पेंशन योजना के हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय होगा (27 मार्च 2018).
दंतेवाड़ा- सूखा प्रभावित किसानों को 17 करोड़ 24 लाख रुपए का मुआवजा बांटने की शुरुआत की जाएगी (18 मार्च 2018).
बालोद- मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 3,00,000 लोगों को सामाजिक पेंशन दिया जाएगा, इससे अभी जो किसी कारणवश छूट गए हैं उन सभी को पेंशन मिलेगा ( 26 मार्च 2018 ).
सरगुजा- जिले के लुंड्रा में अगले बजट में नई कॉलेज खोलने की घोषणा (19 मार्च 2018).
गरियाबंद- जिले के ग्राम सुपेबेड़ा के किडनी बीमारी से प्रभावित 96 लोगों को 50- 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने एवं उनका राशन कार्ड बनवाने की घोषणा (17 मार्च 2018).
गरियाबंद- जिले के झाखरपारा में ग्रामीण बैंक खोलने की घोषणा (17 मार्च 2018)
गरियाबंद- मई तक गरियाबंद जिले के 14 हजार 60 में दिए जाएंगे बिजली कनेक्शन (17 मार्च 2018).
धमतरी- जिले में कोटेश्वर धाम के लिए पहुंच मार्ग, सोलर पैनल और सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा (17 मार्च 2018).
लोक सुराज अभियान के महत्वपूर्ण तथ्य :
कांकेर जिले के ग्राम बंडाटोला के चौपाल में ग्रामीणों से महिला पटवारी मिथिलेश्वर मंडावी की प्रशंसा सुनने पर उन्हें दी शुभकामनाएं (11 मार्च 2018).
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सुनीता ठाकुर और संत कुमारी राणा को जिले के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके में दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया सम्मान (12 मार्च 2018).
जशपुर जिला के विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता के जुलाई 2018 में रिटायर की बात पर कहा कि आप को रिटायर नहीं होने दिया जाएगा. गौरतलब हो कि जून 2018 तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी देने पर उनकी काफी प्रशंसा की गई (14 मार्च 2018).
कोरिया जिला के मेरो पंचायत में प्राथमिक शाला के विकास से 16 का पहाड़ा सुनने पर अपना कलम पुरस्कार दिया (15 मार्च 2018).
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के प्रसिद्ध लूतरा शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रदेश की खुशहाली की मांग की (15 मार्च 2018).
गरियाबंद माडागांव के समाधान शिविर में सुपेबेड़ा के 96 किडनी रोगियों को 50- 50 हजार रूपये का सहायता (17 मार्च 2018).
कोंडागांव जिले के ग्राम पूसापाल में पेड़ की डाल पर खेल रहे बच्चों से मिलाया हाथ तथा दिया क्रिकेट खरीदने के लिए 500 रूपये (18 मार्च 2018)
कबीरधाम के सिंगारी शिविर में बैगा आदिवासियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का कलेक्टर को दिये निर्देश (26 मार्च 2018)
बेमेतरा जिले के ग्राम कोचेरा की दिव्यांग छात्रा कुमारी रीना कोसमा की आगे की पढ़ाई के लिए बैटरी चालित ट्राई साइकिल देकर किये उत्साहित (26 मार्च 2018)
पक्का मकान मिलने पर रोहिणी बाई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद (26 मार्च 2018)
बस्तर जिले के ग्राम सिंघनपुर के समाधान शिविर में हॉकी के उभरते नन्हे सितारों को दी हॉकी स्टिक की सौगात (27 मार्च 2018)
राजनांदगांव डूमरटोला समाधान शिविर के बाद प्रयास स्कूल के छात्र छात्राओं से मिले और उन्हें IIT, मेडिकल जैसे परीक्षाओं के लिए जमकर तैयारी करने उनका हौसला बढ़ाया. वही महिला कमांडो की प्रमुख मानबाई से मिले और काम की तारीफ कर उन्हें 2500 रूपये पुरस्कृत किया (29 मार्च 2018).
कड़ी कार्रवाई :
लोक सुराज के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई हुई.
गरियाबंद के देवभोग विकासखंड में मडगांव में किसानों द्वारा बीज मिनीकिट वितरण नहीं किए जाने की शिकायत पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ललित यादव को किया गया निलंबित (17 मार्च 2018)
महासमुंद के ग्राम टुरीझर में उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की शिकायत मिलने पर फौरन हटाओ के निर्देश (17 मार्च 2018)
बेमेतरा जिला के तेंदूभांठा के शिविर में पीडीएस संचालक जय शीतला माँ महिला स्व सहायता समूह को निलंबित करने और ग्रामीणों के लिए तेंदूभांठा में ही वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए (27 मार्च 2018).
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तीन चरणों में लगभग ढाई माह तक चले प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के समापन समारोह में आज कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही राज्य सरकार का यह अभियान अपने उद्देश्यों में शत-प्रतिशत सफल हुआ है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजनांदगांव जिले की जनता को लगभग 102 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की सौगात दी. डॉ. सिंह ने इनमें से 54 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित फ्लाई ओव्हर का भी लोकार्पण किया. इस फ्लाई ओव्हर का निर्माण जिला मुख्यालय राजनांदगांव में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से मुम्बई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर किया गया है. सरकार ने इसके साथ ही कई औऱ फ्लाईओवरों के निर्माण की भी परिकल्पना की है जिसे भी जल्दी ही साकार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने महंत सर्वेश्वरदास स्कूल परिसर में आयोजित लोक सुराज अभियान के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांवों और शहरों में जनता के बीच जाकर जनता के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जनता से फीडबैक लेना और योजनाओं की जमीनी स्थिति को देखना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा. मुझे पूरे अभियान में राज्य के सभी 27 जिलों में यह देखने को मिला कि प्रत्येक घर में बिजली पहुंच रही है और सभी गरीब परिवारों को पर्याप्त चावल भी मिल रहा है. सरकार इस बात की पूरी कोशिश कर रही है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए औऱ सबको राशन भरपूर मात्रा में मिले.
अभियान के तहत मैं प्रदेश के जिन गांवों और समाधान शिविरों में पहुंचा, वहां मुझे बुजुर्गों का भी आशीर्वाद मिला. एक समाधान शिविर में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मेरे पास आयी और उन्होंने कहा कि एक ऐसा भी समय था, जब मेरे बच्चों को भूखे रहना पड़ता था, लेकिन जब से मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत एक रूपए किलो में चावल मिलने लगा है, मेरे घर में भी बच्चे अब चैन की नींद सोते हैं. उस बुजुर्ग महिला को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड मिला है. उनके घर में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन और सिलेण्डर भी है. उस बुजुर्ग महिला ने जब मुझे आशीर्वाद दिया तो लगा कि जनता के आशीर्वाद से ही लोक सुराज अभियान सफल हुआ है. सरकार के लोक सुराज अभियान की यही सफलता है कि लोग उससे जुड़ रहे हैं औऱ लगाव महसूस कर रहे हैं. सरकार के साथ साथ प्रशासन भी इस बात की पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगों के साथ संवाद हर हालत में बेहतर तरीके से स्थापित किया जा सके औऱ लोग सरकार की योजनाओं से परिचित हो सकें.
डॉ. रमन सिंह ने समारोह में 12 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से शहर में बनने वाले अकादमिक परिसर का भूमिपूजन किया. इस परिसर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशासन की ओर से कोचिंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी. परिसर में सेंट्रल लाईब्रेरी और सेमिनार हाल सहित छात्रावास भी बनाया जाएगा. डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में एक करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से निर्मित गांधी सभा गृह और कमला कॉलेज के लिए 60 लाख रूपए की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम और एक करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से शासकीय जिला अस्पताल परिसर में निर्मित 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यों में एक करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से निर्मित आईटीआई छात्रावास, ग्राम मुगलानी (विकासखण्ड-डोंगरगढ़) में 49 लाख 75 हजार रूपए की लागत से निर्मित नवीन हाईस्कूल भवन सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कई निर्माण कार्य शामिल हैं. सरकार ने न सिर्फ निर्माण कार्यों पर ध्यान दिया है बल्कि उनकी गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखा गया है. इसीलिए सरकार के इन कामों की जनता सराहना भी कर रही है और लोग रमन सरकार से अपेक्षाएं भी कर रहे हैं.
डॉ. रमन सिंह ने 12 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से बनने वाले राजनांदगांव शहर के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 12 करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से बनने वाले शासकीय नर्सिंग कॉलेज भवन, ग्राम बरबसपुर (विकासखण्ड-डोंगरगढ़ ) के लिए 30 लाख रूपए की नल-जल योजना, राजनांदगांव के पास शिवनाथ नदी के किनारे ग्राम मोहारा में 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले विसर्जन कुंड और सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी भूमिपूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत जिले की 14 ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पर वहां के सरपंचों को प्रमाण पत्र भी दिए. इसके अलावा उन्होंने तीन हितग्राहियों को कृषि यंत्र सेवा केन्द्रों की स्थापना के तहत हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्चर और अन्य कृषि उपकरणों का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में राजनांदगांव शहर और जिले के विकास में सक्रिय भूमिका के लिए लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की. उन्होंने नेताओं औऱ अधिकारियों के साथ जनता की सहभागिता के लिए आमजनों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबका आभार जताया और सबके सहयोग व सक्रियता की भूर-भूरि प्रशंसा की.
समारोह में लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित सात विकासखण्डों की 145 बसाहटों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए 218 करोड़ रूपए की कार्य योजना का अनुमोदन कर दिया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में लोक सुराज अभियान को प्रदेश के विकास की जननी बताया. महापौर मधुसूदन यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया. कार्यक्रम में राज्य भण्डरगृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य और कलेक्टर भीम सिंह सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने किया लोक सुराज 2018 की पुस्तिकाओं का विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान 2018 के समापन अवसर पर राजधानी रायपुर में अभियान की उपलब्धियों से संबंधित हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तिकाओं का विमोचन किया. इन पुस्तिकाओं का प्रकाशन जनसम्पर्क संचालनालय छोटापारा रायपुर द्वारा किया गया है. नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में इन पुस्तिकाओं के विमोचन के अवसर पर मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, विशेष सचिव मुकेश बंसल और जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव तथा संचालक राजेश सुकुमार टोप्पो भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को लोक सुराज अभियान 2018 के तीसरे चरण में 11 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी 27 जिलों के अपने सघन जनसम्पर्क दौरे में हुए अनुभवों को भी साझा किया.