रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने आज शाम तीजन बाई के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनसे टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाएगा।

सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। बता दें  कि पद्मश्री और पद्मभूषण अलंकरणों से सम्मानित तीजन बाई को हृदयाघात के इलाज के लिए भिलाई नगर स्थित सेक्टर-9 के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिला प्रशासन को, भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल के डॉक्टरों को और सभी संबंधित अधिकारियों को तीजन बाई के स्वास्थ्य और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।