भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बहुत बड़ा बयान दिया है. सीएम पद को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है, कुछ भी स्थायी नहीं है, इसलिए मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है.”
बता दें कि लंबे समय से इस बात की सुगबुगाहट थी कि इस बार भाजपा अगर जीत भी जाती है, तो शिवराज सिंह चौहान अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे. भाजपा हाईकमान इस बार शिवराज को चौथा मौका देने के बिल्कुल मूड में नहीं है. इसके पीछे लगातार बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था, उपचुनावों में भाजपा की लगातार हार, भ्रष्टाचार, किसानों का आंदोलन, किसानों के मुद्दे और शिवराज सिंह चौहान की लगातार घटती लोकप्रियता प्रमुख वजह हैं.
बता दें कि पिछले महीने बीजेपी और आरएसएस ने गोपनीय सर्वे कराया था, जिसके मुताबिक, मौजूदा विधायकों में से करीब 70 फीसदी की अगले चुनाव में जीत पर संशय है.