रायपुर. लोक सुराज के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक अलग ही अंदाज में नजर आये. जहां एक ओर उन्होंने छोटे छोटे मासूम बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने के बाद गोदी में उठाकर उन्हें दुलार किया. तो वहीं दूसरी ओर एक स्कूली छात्रा द्वारा कविता सुनाने के बाद खुश होकर उसे प्यार किया और आशीर्वाद दिया.
लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. जहा वे लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. इस बीच रमन सिंह ने एक स्कूली बच्ची से मुलाकात की. रमन सिंह को अपने बीच पाकर बच्ची की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. इस दौरान बच्ची ने मुख्यमंत्री को “जगमग उज्ज्वल तारों सा दमकूँ मैं, कविता भी सुनाई.
कविता सुनने के बाद रमन सिंह ने कहा कि “कविता की यह पंक्ति जितनी प्रेरक है उतना ही आत्मविश्वास मैंने बेटी शीतल की आवाज़ में महसूस किया जब उसने अपनी प्यारी आवाज़ में यह कविता सुनाई. यह आत्मविश्वास मैं छत्तीसगढ़ के हर ग्रामवासी में देख रहा हूँ” इन पंक्तियों को रमन सिंह ने ट्वीट भी किया है.
देखिये वीडियो…
"जगमग उज्ज्वल तारों सा दमकूँ मैं, मेरी अभिलाषा है" कविता की यह पंक्ति जितनी प्रेरक है उतना ही आत्मविश्वास मैंने बेटी शीतल की आवाज़ में महसूस किया जब उसने अपनी प्यारी आवाज़ में यह कविता सुनाई। यह आत्मविश्वास मैं छत्तीसगढ़ के हर ग्रामवासी में देख रहा हूँ। #LokSuraj2018 pic.twitter.com/e3h6OQp47j
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 11, 2018