रायपुर. सरोज पाण्डेय की जीत पर मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि भाजपा में राज्यसभा सीट के लिए दो वोटों का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस विभाजित है और बीजेपी एकजुट थी, है और रहेगी.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्यसभा में एक सशक्त सांसद मिला है. राज्य के मुद्दों को संसद में मुखरता से उठाएंगी. कांग्रेस के वोट कम हुए हैं. हालांकि संभावना थी कि कांग्रेस के वोट और कम होते. उन्हें मालूम है उनकी स्थिति क्या है फिर जानते हुए कांग्रेस को ऐसा शौक नहीं करना चाहिए.