रायपुर. संविलियन प्रस्ताव की ब्रीफिंग देने के लिए आज शाम हाईपॉवर कमेटी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी. जानकारी के अनुसार आज शाम साढ़े 5 से 6 बजे के बीच मुलाकात का समय निर्धारित हुआ है. इस लिहाज से देखा जाये तो शिक्षाकर्मियों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव अजय सिंह और एसीएस आरपी मंडल शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सौंपी गयी रिपोर्ट और प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान कमेटी के सदस्य अलग-अलग राज्यों में शिक्षाकर्मेियों के संविलियन का प्रारूप भी मुख्यमंत्री को बताएँगे.
हालांकि सीएम सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक सिर्फ प्रारंभिक होगी, जिसमें रिपोर्ट के प्रारूप और प्रस्ताव की जानकारी दी जायेगी. पूरी रिपोर्ट पर चर्चा विस्तार से बाद में की जायेगी.
इधर शिक्षाकर्मियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ‘बहुत देर कर दी हुजूर आते आते…’. शिक्षक मोर्चा ने अपने जारी किये गए विज्ञप्ति में कहा है कि हाई पावर कमेटी द्वारा आज मुख्यमंत्री को शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट सौंप दी है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि- “हमने संविलियन के लिए 22 वर्ष,23 कमेटियों की प्रतीक्षा की है.
ये हमारे धैर्य की पराकाष्ठा है कि 3 महीने के कार्यकाल की हाई पावर कमेटी के रिपोर्ट के लिए 6 माह इंतजार किया,आज रिपोर्ट सौंप दी गई है किन्तु अब संविलियन करने में कोई विलम्ब नही होना चाहिए. आज वैसे भी मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री जी मुख्यसचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक लेने वाले हैं तो मुख्यमंत्री जी ऐसी व्यवस्था बनाएं की हम नए शैक्षणिक सत्र में एक पूर्ण शासकीय शिक्षक के रूप में अपने विद्यालय में उपस्थिति प्रदान करें.”
शिक्षक पँ ननि मोर्चा उपसंचालक धर्मेश शर्मा,डॉ.सांत्वना ठाकुर, चन्द्रशेखर तिवारी और अतुल अवस्थी ने कहा कि- संविलियन को लेकर अब न केवल शिक्षाकर्मियों को प्रतीक्षा है अपितु प्रदेश के आम नागरिकों में भी उत्सुकता है,क्योंकि “कर्मी कल्चर” को समाप्त कर नियमित पदों पर संविलियन करना अपने आप मे ऐतिहासिक निर्णय होगा. शिक्षाकर्मियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है,अब विलंब न हो जल्द से जल्द संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण हो. रिपोर्ट के आधार पर मोर्चा के प्रांतीय संचालको द्वारा आगामी रणनीति का खुलासा किया जावेगा.