रायपुर- राजधानी में पीलिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पीलिया से पीड़ित गर्भवती महिला की मौत के बाद रायपुर नगर निगम के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. निगम की सामान्य सभा की बैठक में आज बीजेपी पार्षद दल ने पीलिया के बढ़ते प्रकोप का ठिहरा निगम प्रशासन पर मढ़ते हुए जमकर हंगामा किया.
निगम मुख्यालय में आज जैसे ही सामान्य सभा की बैठक शुरू हुई बीजेपी पार्षद दल ने हंगामा खड़ा कर दिया. पार्षद दल ने महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी शोरगुल के बीच सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जिस वक्त सभा की कार्यवाही स्थगित की गई, बीजेपी के तमाम पार्षद सभाकक्ष में नीचे बैठ गए और हनुमान चालीसा का जाप करने लगे. महापौर प्रमोद दुबे इस दौरान अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे तालियां बजाते दिखे.
गौरतलब है कि राजधानी के मोवा इलाके में पीलिया का प्रकोप इस कदर बढ़ चला है पिछले दिनों मोवा कांपा बस्तियों से लिए गए 150 से ज्यादा सैंपल में से 30 से ज्यादा मरीजों के ब्लड सैंपल में पीलिया पाजीटिव पाया गया.
नल के पानी में खतरनाक बैक्टिरिया
इधर नगर निगम के स्वास्थ्य अमले से जुड़े अधिकारियों ने के मुताबिक मोवा-कांपा इलाके में रायपुर नगर निगम की पानी सप्लाई करने वाले लाइन में खतरनाक इकोलाई बैक्टिरिया पाया गया है. पीलिया के तेजी से फैलने की वजह इस बैक्टिरिया को ही बताया जा रहा है. इधर पीलिया के बढ़ते प्रकोप और गर्भवती युवती की मौत की खबर आने के बाद सोमवार को देर शाम कलेक्टर ओ पी चौधरी ने आपात बैठक बुलाकर शहर में अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर पीलिया प्रभावित इलाकों में पीलिया की रोकथाम के उपायों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं.
देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=P9bNYDEl_Kk[/embedyt]