रायपुर. कई शहरों में चाँद दिख गया है, कल ईद मनाई जाएगी. चाँद दिखने की पुष्टि हो चुकी है. शहर काजी मोहम्मद अली फारुकी ने चाँद की तस्दीक कर ली है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा सहित कई शहरों में चाँद की तस्दीक हो चुकी है. बता दें कि आज उनतीसवां रोजा है, कल तीसवें रोजा के बाद ईद मनाई जाएगी. जानकारी के अनुसार राजधानी के 50 जगहों पर नमाज अता की जाएगी.
इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है. गौरतलब है कि ईद और चांद का आपस में संबंध है. लिहाजा बगैर चांद देखे ईद नहीं मनाई जाती. गौरतलब है कि हिजरी कैलेण्डर जो एक इस्लामिक कैलेण्डर है, के अनुसार ईद साल में दो बार आती है.
एक ईद ईद-उल-फितर के तौर पर मनाई जाती है जबकि दूसरी को कहा जाता है ईद-उल-जुहा. ईद-उल-फितर को महज ईद भी कहा जाता है. इसके अलावा इसे मीठी ईद भी कहते हैं. जबकि ईद-उल-जुहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है.