बलरामपुर. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के लिपिक दो दिन के हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते कलेक्ट्रोट सहित सभी कार्यालयों में काम काज पूरी तरह बंद रहा है. आज जिले भर के लिपिकों ने साप्ताहिक बाजार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

हालांकि इस रैली को पुलिस ने कलेक्ट्रोट के पहले ही रोल लिया. जिसके बाद लिपिक सड़कों पर ही बैठ गए और विरोध जताने लगे साथ ही जमकर नारेबाजी की. इसके बाद लिपिकों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा है.

इस दौरान लिपिक रमेश तिवारी ने कहा कि हमारे मांगे जायज हैं. पिछले 7वर्षों से लिपिकों के वेतन में विसंगति है. जिसके चलते कई आंदोलन हो चुके हैं. 2013 में भी बीजेपी सरकार ने भी अपने संकल्प पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने वादा किया था पर आज तक इस पर कोई बात नहीं हुई है. संघ ने स्पष्ट कहा है कि हम लिपिकों में सरकार के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है. चुनाव नजदीक हैं अगर समय रहते हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो सरकार के लिए ये महंगा साबित हो सकता है.

संघ ने कहा है कि अगर 15 अगस्त तक लिपिकों की मांग पूरी नहीं हुईं तो सके बाद प्रदेश भर के लिपिक सारे कार्यालय बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लिपिक मौजूद रहे.