रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी के अधिकारी ही यदि धोखाधड़ी करने लगे तो जांच एजेंसी से भरोसा ही उठ जाएगा. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एसीबी के क्लर्क को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सुरेंद्र बंसल है. आरोपी ने  फर्जी मेडिकल बिल लगाकर 5 लाख रुपए पास करा लिए थे.

मिली जानकारी के अनुसार इन बिलों की मदद से उसने 5 लाख रुपए पास करा लिया. बाद में गड़बड़ी को देखते हुए विभागीय जांच की आदेश दिया गया. जब लेखा अधिकारी लक्ष्मी नारायण पटेल ने जांच की तब इन बिलों के फर्जीवाड़ा का भांडाफोड़ हुआ. जिसके बाद लक्ष्मी नारायण ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि एसीबी के क्लर्क ने साल 2014 में अपनी गंभीर बीमारी बता कर 5 लाख रुपए का फर्जी बिल जमा किया था. जिसके बाद बिल की जांच की गई तो बहुत से बिल फर्जी मिले. जिसके बाद उसने 2017 में फिर से बिल लगाया. जिसमें 30 हजार से ज्यादा का बिल जांच में फर्जी निकला.