गरियाबंद- पवित्र त्रिवेणी संगम महानदी, पैरी व साेंढूर नदी के तट पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन समारोह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में 4 मार्च को शाम 7 बजे सम्पन्न होगा. समारोह की अध्यक्षता धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे.

महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह 6 बजे त्रिवेणी संगम राजिम के पावन तट पर पर्व स्नान शोभायात्रा का आयोजन होगा. शाम 6ः30 बजे महानदी की महाआरती एवं शाम 7 बजे समापन समारोह में लोकमंच स्टार नाईट के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा रायपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति होगी.

मेला का समापन महामण्डलेश्वर शिवस्वरूपानंद जी महाराज जोधपुर, महंत रामसुन्दर महाराज राजिम, संत धर्मेन्द्र साहेब इलाहाबाद , स्वामी डॉ. गंगादास उदासीन महाराज हरिद्वार, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती, रामबालक दास डौण्डीलोहारा एवं देशभर से आए साधु-संतों के सानिध्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई एवं गरियाबंद के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस, महासमुन्द सांसद चन्दूलाल साहू, विधायक सर्व बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू,अमितेश शुक्ल, अजय चन्द्राकर, डमरूधर पुजारी, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के विशेष आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू व संतोष उपाध्याय, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष विजय गोयल, नगर पंचायत राजिम पवन सोनकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर जितेन्द्र साहू, मगरलोड निरूपा दाऊ एवं अध्यक्ष अभनपुर खेमराज कोसले की उपस्थिति में सम्पन्न होगा.