भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज ‘मुख्यमंत्री की विकास यात्रा’ के पहले चरण के समापन किया गया. इस दौरान मोदी को ‘रमन के विकास” की तस्वीर भी दिखाई गई. मोदी को वीडियो के जरिये न केवल विकास यात्रा की जानकारी दी गई, बल्कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की भी जानकारी दी. यह वीडियो पीएम को भिलाई के जयंती स्टेडियम के मंच पर दिखाया गया. पीएम के साथ सभा में मौजूद लोग भी यह वीडियो देखा. यह फिल्म जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 12 मई से विकास यात्रा कर रहे हैं. 19 दिनों में उन्होंने करीब 26 जिलों और लगभग 55 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया.