राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे राज्य में जनवरी महीने की कड़ाके की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नवंबर-दिसंबर में टूटे रिकॉर्ड के बाद जनवरी में भी न्यूनतम तापमान कई जगहों पर 7°C से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ‘कोल्ड वेव’ या ‘कोल्ड डे’ का कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन शीतलहर का असर बरकरार है।
READ MORE: MP Morning News: मध्य प्रदेश की स्पेसटेक नीति आज होगी लॉन्च, सरकारी कर्मियों के लिए आ रही कैशलेस हेल्थ स्कीम
उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे ग्वालियर-चंबल, भिंड, मुरैना, दतिया में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। कल्याणपुर (शहडोल), करौंदी, ग्वालियर और खजुराहो जैसे इलाके सबसे ठंडे बने हुए हैं, जहां न्यूनतम तापमान 7°C से भी कम दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात और सुबह की ठंड लोगों को ठिठुरा रही है। ट्रेन सेवाओं पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ रहा है। दिल्ली-भोपाल, इंदौर रूट पर कई ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं। विशेष रूप से मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।
READ MORE: 15 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर सूर्य तिलक अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का नारायण स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 15-16 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है। यह सिस्टम मजबूत है, जिसके प्रभाव से 16 जनवरी के बाद 3-4 दिनों में राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मावठा (हल्की वर्षा/ओस जैसी बारिश) या हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे ठंड में कुछ नमी जुड़ सकती है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल शीतलहर जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


