बिहार में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है. मंद सर्द हवा की वजह से बिहार का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 12-13°C तक आ गया है. रात से सुबह तक पूरे बिहार में कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. नतीजन लोगों ने अब ठंडी की तैयारी शुरू कर दी है. पंखे को आराम मिल गया है, जबकि रजाई और कंबल का काम शुरू हो गया है. 

दरअसल, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार इस हफ्ते भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल कुहासा का प्रकोप जारी रहेगा. इस वजह से आज 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया.

पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी


मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में सर्द पछुआ हवा का प्रभाव आज भी जारी रहेगा. इस हफ्ते में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होता रहेगा. पछुआ हवा की वजह से दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम होते ही कुहासा और ठंड महसूस होने लगेगी. 

वहीं, जैसे-जैसे रात बढ़ेगी, तापमान में गिरावट निश्चित है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में इस हफ्ते ज्यादा ठंडक महसूस होने वाली है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 12 से 14°C के बीच रहने की संभावना है.

इन जिलों में जारी है अलर्ट


आज यानी 18 नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और अररिया जिलों में घने स्तर का कुहासा छाया हुआ है. इस वजह से आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के शेष सभी जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.

आज बिहार का अधिकतम तापमान पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में 26°C से 28°C के बीच, जबकि शेष सभी जिलों में 28 से 30°C रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही रात का न्यूनतम तापमान 12°C से 18°C के बीच रह सकता है.

पॉल्यूशन का हाल 

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 18 नवम्बर की रात्रि 01 बजे तक हाजीपुर का AQI सबसे अधिक 377 दर्ज किया गया, जो रेड जोन के दायरे में आता है. इसके अलावा पटना का 295, राजगीर का 267, बक्सर का 258, बेगूसराय का 241, भागलपुर का 245, किशनगंज का 211, मुजफ्फरपुर का 210 और छपरा में 229 दर्ज किया गया. सबसे कम AQI पूर्णिया का 82 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Pushpa-2 के ट्रेलर रिलीज के दौरान पटना में बवाल, गांधी मैदान में पुलिस और पब्लिक में झड़प