रमेश्वर मरकाम,धमतरी. छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परंपरा में मनाए जाने वाले पोला का पर्व धमतरी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. यहां परंपरा रूपी खेल बैल दौड़, गेड़ी दौड़, कुश्ती, रस्साकस्सी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही. बैलों को दौड़ते देख लोगों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसी दौरान जिले के कलेक्टर डॉ सीआर प्रसन्ना भी इस पोला पर्व के रंग में रंगे दिखे और पोला का पर्व मनाने रांवा के ग्रामीणों के बीच पहुंच गए. कलेक्टर को अपने बीच पाकर रांवा के ग्रामीण काफी खुश नजर आए.

दरअसल जिले के रांवा गांव में पहली बार छतीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार पोला के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बैल दौड़ की परंपरा के साथ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ. इसके आलावा यहां ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया का लुत्फ कलेक्टर सहित ग्रामीणों ने उठाया वहीं बच्चों लिए फुगड़ी का भी आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों से लेकर बूढे भी शामिल हुए.

इस दौरान आसपास के गांवों से भी लोग अपने बैलों को लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पोला महोत्सव में हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर सी आर प्रसन्ना ने गेड़ी चलाकर और बैलों की पूजा कर पोला की रस्में निभाई. इस पारंपरिक त्यौहार की जमकर सराहना की और इसे अपने आप में अनोखा त्यौहार बताया. बैल मालिकों में भी गजब का उत्साह दिखाई दिया. आलम ये रहा कि एक बार बैलों को रस्सा से छोड़ा गया तो उनमें जोश आ गया और सर्राटे भागते नजर आए.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, जनपद अध्यक्ष रंजना साहू, राजेन्द्र शर्मा सभापति नगर निगम धमतरी, खिलेश्वरी किरण सदस्य महिला आयोग सहित जनप्रतिनिधियों सहित कई लोग मौजूद रहे.