चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी करने तस्करों ने मेटाडोर में लोहे की चादर बनाई. और इसके बीच में कम्प्रेशर मशीन के जरिये गांजे को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. साथ ही गांजे की खुशबू बाहर ना फैले इसके लिए लोहे की चादर में मिट्टी का तेल रखा गया था. लेकिन पुलिस के सामने इन तस्करों की सभी चालाकी धरी की धरी रह गई.
ओडिशा के मलकानगिरी से 10 क्विंटल गांजे की खेप बिलासपुर के पेंड्रा ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर रास्ते में दुर्ग के मोहन नगर के पास पुलिस ने बीती रात दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गांजे की बाजार में कीमत 30 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. मेटाडोर ड्राइवर सुधांशु नायक और हेल्पर कार्तिक मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोहन नगर थाना पुलिस बल और क्राइम ब्रांच ने ये संयुक्त कार्रवाई की है. मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.