नई दिल्ली. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने जी-20 सम्मेलन के सफलतापूर्ण आयोजन पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह, समर्थन और सहयोग से ही सम्मेलन का सफल आयोजन संभव हो सका.

पूरे सम्मेलन के दौरान उप राज्यपाल ने सुरक्षा, नागरिक बुनियादी ढांचे, नागरिक सेवाओं, सौंदर्यीकरण और सामान्य रख-रखाव से जुड़े विभागों के कामकाज की निगरानी की. शनिवार और रविवार को पूरे दिन उप राज्यपाल पुलिस आयुक्त के संपर्क में रहे. उन्होंने वीवीआईपी अतिथितियों की आवाजाही, यातायात और सार्वजनिक परिवहन पर नजर रखी. उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर बाजार खुले रहे और दुकानदारों व यात्रियों को कम समस्या हो.