रायपुर। कांग्रेस ने रमन सरकार के विकास पर करारा कटाक्ष किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह क्रमानुसार सवाल पूछे हैं. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सीएम ने कहा था कि विधानसभा चुनाव 2018 में विकास ही ब्रम्हास्त्र होगा. इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सरकार व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसे ब्रम्हास्त्र से भगवान छत्तीसगढ़वासियों की रक्षा करे जहां विकास इस क्रम में हो रहा है-
- जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो की संख्या 18 लाख से बढ़कर 19 लाख हो जाय.
- ऐसे विकास से जिसमे आठवीं के बच्चे तीसरी की किताब न पढ़ पाएं.
- ऐसे विकास जिसमे स्कूल और अस्पताल निजी हाथों में ओर शराब भठ्ठी सरकार चलाये.
- ऐसा विकास जिसमे रोज किसान हताशा में आत्महत्या करें और सरकार एक साल के बोनस का झुनझुना पकड़ाकर त्योहार मनाए.
- ऐसा विकास जिसमे किसानों के नाम पर बनी सिचाई योजनाओं को निजी उद्योगों को सौप दिया जाय.
- ऐसा विकास जिसमे इलाज में आँख चली जाए, नसबंदी में मौत हो जाए, स्मार्ट कार्ड के पैसे के लिए गर्भ निकाल लिया जाए.
- ऐसा विकास जिसमे खेती का रकबा घट जाए और नक्सलियों का क्षेत्र दो ब्लॉक से बढ़कर नौ जिलों तक फैल जाए.
- ऐसा विकास जिसमे हर गांव का एक परिवार शराब का शिकार होकर तबाह हो जाए.
- ऐसा विकास जिसमे किसी भी दफ्तर में बिना रिश्वत काम न होता हो.
- ऐसा विकास जिसमे स्वयं मंत्री झूठे सड़क और पुलियों का प्रचार करता हो, मगर छत, पुल बनते-बनते गिर जाते हो, सड़क बह जाते हो.
- ऐसा विकास जिसमे उद्योगों से किये समझौते के अनुसार स्थानीय लोगों को रोजगार की जगह प्रताड़ना मिलती हो.
- ऐसा विकास जो गरीबों के नाम पर शासन करती हो और पूंजीपतियों के इशारे पर नाचती हो.
- मुख्यमंत्री जी आपके पुराने अस्त्रों से ही छत्तीसगढ़ बेहाल है आप अश्वस्थामा की तरह ब्रम्हास्त्र चलाना जानते हैं जो विनाशकारी ओर आत्मघाती है.