शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दंगा प्रभावितों से मिलने गया कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं को खरी-खोटी सुनाकर बैरंग लौटा दिया। कहा हमें जहर की पुड़िया दे दो जिससे हम लोग मर जाए।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे था। इसमें कांग्रेस नेता शामिल थे। वहां पहुंचते ही आम जनता और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बहस हो गई। जनता ने कहा कि जहर की पुड़िया दे दें हम मर जाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी को लेकर जनता का जबरदस्त गुस्सा फूटा। जनता ने माली मोहल्ला गौशाला मार्ग पर भारी रोष जताया। नेताओं को सुनाई खरी-खोटी सुनाई गई। कहा कि घटना के 25 दिन बाद कांग्रेस को जनता का ध्यान आया। देर से आने के कारण महिलाएं गुस्से में लाल-पीले थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से खरगोन हिंसा को लेकर पार्टी ने एक जांच दल गठित किया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus