नई दिल्ली. लोकसभा में कल मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसके लिए सभी दलों को सदन में बोलने का समय तय कर दिया गया है. सदन में बहस के लिए सबसे ज्यादा समय भारतीय जनता पार्टी को और सबसे कम लोकजनशक्ति पार्टी को मिला है। लोकसभा अध्यक्ष की अोर से जारी लिस्ट में भाजपा को 3 घंटा 33 मिनट, कांग्रेस को 38 मिनट, एअाईएडीएमके को 29 मिनट, तृणमूल कांग्रेस को 27 मिनट, बीजू जनता दल को 15 मिनट, शिवसेना को 14 मिनट, टीडीपी को 13 मिनट, टीआरएस को 9 मिनट, सीपीआई(एम) को 7 मिनट, सपा को 6 मिनट, एनसीपी को 6 मिनट तथा एलजेएसपी को सदन में बोलने के लिए 5 मिनट को मौका मिलेगा।

बुधवार से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया। शुक्रवार को लोकसभा में इस पर बहस होगी।

अविश्वास प्रस्ताव पर आरक्षित समय-

बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट

कोंग्रेस-38 मिनट

एआईएडीएमके- 29 मिनट

टीएमसी-27 मिनट

बीजेडी-15 मिनट

शिवसेना-14 मिनट

टीडीपी-13 मिनट

टीआरएस-9 मिनट

सीपीएम-7 मिनट

एनसीपी-6 मिनट

समाजवादी पार्टी-6 मिनट

एलजेपी-5 मिनट