पंडरिया. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह आज पंडरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस इलाके में हुए विकासकार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जिसकी कल्पना 60 सालों में नहीं किया उसे हमने 14 सालों में जमीन पर उतारा है. इस सभा में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब किसान भाईयों को सौगात देते हुए ऐलान किया कि एक पंप से ज्यादा पंप वालों को भी फ्लैट रेट पर बिजली बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं कह सकता हूं आप सबके प्यार और आशीर्वाद से हम यहां पहुंचे हैं. आप धन्यवाद के पात्र हैं. मैं इस विधानसभा के एक एक गांव को जानता हूं. कभी इस इलाके में ऐसी सड़कें थी की लोग धूल से नहा जाते थे, कांग्रेस ने इस क्षेत्र को नरक बनाकर रखा था. आज हमारी सरकार ने यहां सड़कों का जाल बिछा दिया है, कांग्रेस के मित्र विकास खोजने के लिए निकले हैं, कांग्रेस के मित्र गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ के नारा लगाते रहे है लेकिन कभी गरीबों की चिंता नहीं की. कभी 1 रुपए किलो चावल नहीं दिया, कभी इलाज के लिए आर्थिक मदद नहीं दी. हमने गरीबों के दर्द को समझा और भोजन और इलाज की व्यवस्था की .
कांग्रेस के मित्र देख लें ये विकास है. विकास खोजने की जरूरत नहीं है इसे सड़क पर चलकर महसूस कर सकते हैं. मुख्यंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की परिभाषा ही बदल दी. उज्ज्वला योजना के तहत लाखों बहनों का जीवन बदल दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना के तहत 4 महीने में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसानों को बीमा की राशि देने निकला हूं. कांग्रेस के लोग विरोध करेंगे और सरकारी योजना का लाभ लेने में भी आगे रहते हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि आपके साथ मेरा नाम जुड़ा है, आपके मान सम्मान के साथ मेरा नाम जुड़ा है.