वैभव बेमेतरिहा, रायपुर। दो दिनों तक कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक लेने के बाद आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रभारी कमलेश्वर पटेल बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए कि सुनकर और पढ़कर कांग्रेसी हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां दरअसल कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा में प्रभारी सचिव और मध्यप्रदेश से विधायक कमलेश्व पटेल ने कहा कि सरकार बनान हमारी प्राथमिकता नहीं. जी हां उन्होंने कहा कि सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता नहीं है, हमारी पहली प्राथमिकता किसान, मजदूर, गरीब को न्याय दिलाना है. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि रमन सरकार के खिलाफ सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पोल-खोल अभियान चलाया जाएगा.  जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता काम करेंगे.  सरकार ने किसानों को धोखा देने के साथ भ्रष्टाचार जमकर किया है.

उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब पोल-खोल अभियान चलाने जा रही है. पोल-खोल अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है. कांग्रेस के प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल  अभियान की तैयारियों को लेकर मोर्चा-प्रकोष्ठों की दो दिनों तक बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.  प्रभारी सचिव ने कल युथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई की बैठक ली, तो वहीं आज एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग की बैठक लेकर अभियान की तैयारी करने को कहा.

बैठक में मोर्चा-प्रकोष्ठों की ओर से किए गए बीते कार्यों की समीक्षा भी कमलेश्वर पटेल ने की.  इस दौरान कुछ जगहों से शिकायतें भी तो कुछ पदाधिकारियों ने सुझाव भी दिए.  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश प्रभारी सचिव ने दिए हैं. इसमें चार प्रमुख बिंदु तय किए हैं इसमे-
आउटसोर्सिंग, महंगाई,  शराबबंदी,  शिक्षा का बाजारीकरण, आदिवासियों पर प्रताड़ना, किसानों से किए वादे शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य मूद्दों रहेंगे. इसमें प्रमुखता से भ्रष्टाचार का मुद्दा भी रहेगा.  भ्रष्टाचार के मुद्दें पर राज्य सरकार के मंत्रियों के पर लगे आरोपों को जनता के सामने ले जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.