नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर हमला लगातार जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सिंह को उनकी ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अकेला छोड़ दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो बेचारा अकेला पड़ गया है. मुझे उसपर दया आती है. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह को विकास के मुद्दे पर खुली बहस की भी चुनौती दी है.
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने शिवराज सिंह और उनके बेटे पर बड़ा हमला बोला था और उनपर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. राहुल गांधी ने शिवराज सिंह के बेटे का नाम लेते हुए कहा था कि उनका नाम पनामा पेपर में आया था. हालांकि अगले ही दिन उन्होंने अपनी भूल को सुधार करते हुए कहा था कि गलती से उन्होंने पनामा कह दिया था. वहीं शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बेहतर हो राहुल उनके परिवार का राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करें.
प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों के भीतर टिकटों के बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा है. दोनों ही पार्टी के नेता खुलकर अपनी पार्टी के टिकट बंटवारे का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह कुशवाहा को टिकट नहीं मिलने पर वह इतने निराश हो गए कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. शुक्रवार को उन्होंने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि उन्हें टिकट नहीं मिलने से उनके परिवार के सदस्य दुखी है और यह लाजमी है.