रामेश्वर मरकाम. धमतरी. धमतरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष लेखराम साहू कांग्रेस भवन में हो रहे बैठक के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है.

दरअसल शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा पेट्रोलियम पदार्थो में वृध्दि को लेकर शहर प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस भवन में बढ़ती मंहगाई सहित राफेल डील घोटले के खिलाफ होने वाले 10 सितम्बर भारत बंद के सिलसिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लेखराम बैठक ले रहे थे.

इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वे सीधे जमीन में गिर गए. जिन्हे आनन फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक को आगामी दिनों के लिए टाल दिया गया है.

तो वही शहर में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. कयास ये भी लगाए जा रहे है कि वे टिकट को लेकर चिंतिंत थे. क्योंकि लेखराम साहू भी टिकट के दावेदारों में से एक है. इधर घटना के बाद कांग्रेसियों का अस्पताल में जमवाड़ा लग गया.

.वही एक के बाद एक कांग्रेसी उनका कुशलक्षेम पूछने पहुंच रहे है. गौरतलब है कि लेखराम साहू कुरूद से विधायक रह चुके है. इसके आलावा हाल में ही उन्हे कांग्रेस व्दारा राज्यसभा का भी उम्मीदवार बनाया गया था. बहरहाल डाॅक्टरों के मुताबिक लेखराम साहू की तबियत सामान्य है. वही उनकी हालात खतरे बाहर है.