रायपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने प्रेस कांफ्रेस में सीडी कांड को लेकर पीसीसी अध्यक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीडी मामले में बेल लेने के लिए पहले से ही स्क्रिप्ट तैयार थी. फर्जी था इसलिए टिक नहीं हो पाए. कांग्रेस के नेता बेल को भीख कह रहे थे, जबकि इस पार्टी की मां बेल पर है. आज कांग्रेस पार्टी बैलगाड़ी पर आ गई है.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भूपेश बघेल ने सीडी को सामने लाया था. क्या ये अपराध नहीं है? फर्जी सीडी को प्रचारित करना क्या अपराध नहीं है? इज्जतदार व्यक्ति पर कीचड़ उछालना क्या पाप नहीं है? कैलाश मुरारका के भूपेश को पाक साफ कहने पर अनिल जैन ने कहा कि जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्हें क्या फर्जी सीडी लहराना शोभा देता है. भूपेश बघेल के साथ षड्यंत्र कर कैलाश मुरारका घिर गए हैं. इस मामले में बीजेपी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि फर्जी काम कराना,  हवा देना,  फर्जी कामों के आधार पर बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाना ये इनकी नियति है. अब जब पर्दाफाश हुआ है तो कानून ने अपना काम किया है.

देश चुनावी मोड में

चुनावा तैयारी को लेकर अनिल जैन ने कहा कि प्रदेश और देश चुनावी मोड में है. और चुनाव में हम कार्यकर्ता को चुनौती भी मानते हैं और उत्सव भी मानते हैं. मस्ती से हम चुनाव में जाते हैं. चुनौती है कि चौथी बार सरकार कैसे बनाएंगे?  इन मुद्दों को हम कार्यकर्ताओं से साझा करते हैं. हम पार्टी के नीचे स्तर पर रणनीति बनाकर, काम के आधार पर इस चुनाव को लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी पीएम ने ये हिम्मत दिखाई कि एमएसपी की दर बढ़ाई. छत्तीसगढ़ में वनोपज पर भी एमएसपी लागू है.

 

महागठबंधन की भांति फैलाई जा रही है

भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि महागठबंधन की भ्रांति फैलाई जा रही है तो कहीं देश की जनता से बार-बार झूठ बोलकर माहौल बनाया जा रहा है. विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए झूठ बोलकर माहौल बनाया जा रहा है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष की भाषा अशोभनीय है. दुनियाभर में चर्चित प्रधानमंत्री के लिए गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल करते हैं. ये निंदनीय है. राफेल मामले में जब संसद में सवाल उठाया गया था, तब फ्रांस सरकार ने तमाम आरोपों का खंडन किया था.