बिलासपुर. तिफरा ब्रिज निर्माण में गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं. इसके लिए कांग्रेस ने कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश पांडे ने शहर के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस तरह से बिलासपुर का डेवलपमेंट किया जा रहा है. वो बेहद अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि क्या हमारे प्रदेश में प्रतिभा की कमी है. क्या इंजीनियरों की कमी है. क्योंकि बिलासपुर के तिफरा और उस्लापुर ब्रिज पिछले 15 सालों में बनाये गए हैं. वो 25 साल पहले वाला बिलासपुर समझ कर बनाया गया है.

जबकि आज बिलासपुर की आबादी बढ़ गई है.  लोगों को सुविधा चाहिए सरकार लोगों को अच्छी सड़क ,बिजली और अच्छे ब्रिज बना कर दे. लेकिन यहां के ब्रिज भगवान के भरोसे बनाये जा रहे हैं. इस प्रकार जनता के पैसे बर्बाद कर रहे हैं. तिफरा ब्रिज केवल ठेकेदार के दमखम पर बन रहा है .इंजीनियर की देख रेख में पुल नहीं बन रहा है.

ऐसे गुणवत्ताहीन ब्रिज बना कर बिलासपुर की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. जनता के पैसे के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन देने आए थे शासन को जगाने आये थे. सरकार जाग जाएगी को कम से कम ब्रिज अच्छा बन जायेगा.