जांजगीर-चांपा, रवि गोयल. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. थाना प्रभारी के खिलाफ एक आरक्षक ने जातिगत गाली- गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत अजाक थाने में दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में अजाक डीएसपी ने आरक्षक का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने भेज दिया है और मामले की जांच के बाद कारवाई की बात कही है.

बता दें कि, रविवार की शाम साढ़े सात बजे आरक्षक मनोज सारथी एडिशनल एसपी के वाहन चलाकर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी गाड़ी नीलामी का 10 हजार जमानत राशि लेने मनोज कोतवाली थाना पहुंचा और अपना पैसा लेकर कोतवाली थाना के सामने खड़ा था. वहीं 3 अन्य आरक्षकों के साथ बात करने लगा, तभी टीआई उमेश साहू वहां पहुंचा और आरक्षक को गाली देते हुए अपमानित करने लगा.आरक्षक ने अपना परिचय और आरक्षक होने की भी जानकारी दी, जिसके बाद थाना प्रभारी उमेश साहू और भड़क गया और जातिगत गाली देते हुए धमकी दी.

जिसके बाद एएसआई कमलेश मिश्रा ने भी आरक्षक को गाली देते हुए हाथापाई की. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे वसूली करने आने का आरोप लगाया. इस बीच मनोज सारथी की पत्नी भी थाना पहुंच गई और दोनों को टीआई उमेश साहू ने जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजा कराने ले गया और पति-पत्नी को रात 12 बजे जिला अस्पताल में छोड़ कर आ गया. थाना प्रभारी के इस बर्ताव की शिकायत आरक्षक ने अजाक थाना और अजाक डीएसपी से की और कारवाई की मांग की है.

इस मामले में अजाक थाना के डीएसपी ने बताया कि, आरक्षक ने लिखित आवेदन दिया है और थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा हाथापाई कर जातिगत गाली देने की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर आरक्षक का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है. डाक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कारवाई की जाएगी.

पुलिस विभाग के कर्मचारी द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ की गई शिकायत के बाद थाना में हड़कंप मच गया है और रविवार की रात आरक्षक के साथ हुए मारपीट के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. मामले की शिकायत अनुसूचित जाति कल्याण थाना में की गई है. अब इस मामले की वास्तविकता की जांच में पुलिस जुट गई है. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू पर इससे पहले भी मुलमुला में आरक्षकों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक